हिंदी पखवाडा


back

हिंदी पखवाड़े 2023 के तहत अधोलिकित कार्यक्रम संम्पन हुए |

 
1. हिंदी निबंध प्रतियोगिता 27 सितम्बर 2023 को करायी गयी|
2. हिंदी पखवाडा में हिंदी निबंध प्रतियोगियों को परुस्कार वितरण किया गया |
3. हिंदी पखवाडा में प्रतिभागियों ने कविता पाठ , भजन , संकाय सदस्यों के द्वारा सन्देश हिमालयन जडीबुटी पर सन्देश दिया गया |
4. पखवाडा में भाग लेन वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया |
5. कार्यक्रम के समापन के समय कुलसचिव द्वारा सभा को हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने की प्रेरणा से भाषण दिया गया |