October 2015


back

Commencement of Vigilance Awareness Week 2015 - Oath taking ceremony

Vigilance Awareness WeekPrevention of Corruption Act के अन्तर्गत् गठित केन्द्रीय सतर्कता आयोग देश के नागरिकोँ को सरकार की ओर से एक स्वच्छ एवं भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक कदम है। हर वर्ष की भांति इस बार भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 से 31 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस सप्ताह की शुरूआत आज शपथ ग्रहण समारोह से की गई। संस्थान के कर्मचारियों, अधिकारियों व शोधकर्ताओं  ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। डा0 वी.बी. माथुर, निदेशक, भारतीय वन्यजीव संस्थान ने सभी उपस्थितजनों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री एस.के. खण्डूरी, आई.जी.(वन), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार भी उपस्थित थे। संस्थान के मुख्य सतर्कता अधिकारी डा0 अनिल कुमार भारद्वाज ने उपस्थितगणों को इसके महत्व के बारे में अवगत कराया। संस्थान में इस सप्ताह के दौरान जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ दो मुख्य मुद्दों पर विशेष अभियान के तौर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया। यह दो मुद्दे हैं पेंडिंग फाइलों का निपटारा एवं थर्ड पार्टी भुगतान।

Vigilance Awareness Week Pledge pdf (141 kb)

Release of UNESCO C2C Natural Heritage Bulletin

The third issue of the Natural Heritage Bulletin published by UNESCO C2C, WII was launched on 22nd October, 2015 during the concluding session of the United Nations Intergovernmental Platform on Biodiversity and Ecosystem Services (UN-IPBES) Conference held at WII, Dehradun. The honours was done by Mr. Zakri Abdul Hamid, Chair, IPBES and facilitated by Dr. V. B. Mathur, Director, WII.

The Bulletin is a compilation of news and information on World Natural Heritage Sites in the Asia-Pacific Region. Among key events covered in this issue over the last quarter, viz. July – September 2015, include the 39th Session of the World Heritage Centre at Bonn, appointment of a new Director of World Heritage Centre, respite for Australia’s Great Barrier Reef from the ‘in Danger’ list, extension of the Phong Nha-ke Bang property of Vietnam, International Workshop on Natural Heritage and Disaster hosted by C2C at WII in August 2015 among others. 

 jpg     jpg    jpg

July-September 2015

 

April-June 2015

 

January-March 2015